चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं शेख हसीना, पीएम मोदी ने किया स्वागत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंची हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रिसीव किया। शेख हसीना 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी।
इस दौरान दोनों देशों के बीच 7 समझौते हो सकते हैं। मंगलवार को ही शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने वाली हैं।