Realme जल्द लांच करने वाला हैं iPhone जैसा फोन, खासियत जानकर हो जाओगे हैरान
Realme जल्द भारत में अपना शानदार स्मार्टफोन Realme C33 को 6 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इसकी घोषणा कंपनी ने आज ट्विटर के जरिये की है। Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। Realme C33 को भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट की अन्य डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
हालांकि, फोन के लिए एक माइक्रोसाइट रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्लिम डिजाइन होगा। पिछले महीने, Realme C33 को तीन कलर और स्टोरेज ऑप्शन में आने के लिए जानकारी दी गई थी।
https://twitter.com/realmeIndia/status/1565920017392082944?
37 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम डेटा है ये फोन
Realme C33 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। Realme के अनुसार, स्मार्टफोन सेगमेंट में हाई पिक्सेल परफॉरमेंस प्रदान करता है और कई फोटोग्राफी मोड प्रदान करता है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी पैक करने की पुष्टि की गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 37 दिनों तक का स्टैंडबाय देती है। फोन को एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ के लिए अल्ट्रा सेविंग मोड भी मिलेगा।
Realme के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इन स्पेसिफिकेशंस के अलावा, Realme ने यह भी पुष्टि की है कि फोन 8.3mm पतला और वजन 187g होगा। Realme C33 कम से कम तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, जैसा कि माइक्रोसाइट पर देखा गया है। हाल ही में एक टिप्सटर ने Realme C33 के स्टोरेज, कलर ऑप्शन और कीमत को लीक किया था। कहा जा रहा है कि इसे 3GB रैम + 32GB स्टोरेज, 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। हैंडसेट की कीमत भी 9,500 और 10,500 रुपये के बीच बताई जा रही है।