टी20 प्रारूप के लिए शमी के नाम पर विचार नहीं किया जायेगा

शमी के नाम पर विचार

भारतीय सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने बात करते हुए कहा कि शमी अब युवा नहीं हो रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए हमें वो पूरी तरह से फ्रेश चाहिए इसलिए अब टी20 प्रारूप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है।

 नई गेंद के साथ भारत के लिए बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मो. शमी के नाम पर अब भारतीय टी20 टीम में विचार नहीं किया जा रहा है। कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की चयन समिति ने सीनियर कस्टोडियन को इस बारे में सूचित कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से अब तक शमी ने भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार खेलते रहे हैं। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनका उपयोग करते रहने की योजना बना रहे हैं, लेकिन टी20 प्रारूप में वो युवा खिलाड़ियों पर विश्वास करना चाहते हैं। भारतीय सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने इस पोर्टल के साथ बात करते हुए कहा कि शमी अब युवा नहीं हो रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए हमें वो पूरी तरह से फ्रेश चाहिए, इसलिए अब टी20 प्रारूप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। हमने उनके कार्यभार प्रबंधन पर टी 20 विश्व कप के बाद उनके साथ बातचीत की है और अब ऐसा ही अब होने जा रहा है। अब टी20 क्रिकेट में वो हमारे प्लान का हिस्सा नहीं हैं और हमारा पूरा ध्यान युवा खिलाड़ियों पर है।शमी के बारे में ऐसा स्टेटमेंट आने के बाद ये साफ हो गया है कि शायद वो अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वैसे शमी का मामला भी पूरी तरह से शिखर धवन जैसा ही है जो अब सिर्फ वनडे खेल रहे हैं जबकि वो टेस्ट और टी20 से पूरी तरह से दरकिनार कर दिए गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से खिलाड़ियों के कार्यभार पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और खिलाड़ियों को नियमित अंतराल पर आराम देना सुनिश्चित किया जा रहा है जिससे कि वो बड़े टूर्नामेंट के लिए फ्रेश रहें। 

Back to top button