इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास 

इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। भारत के खिलाफ रविवार रात वनडे सीरीज गंवाने का बाद उन्होंने अचानक यह फैसला लिया है।

हाल ही में टेस्ट कप्तान बनाए गए 31 वर्षीय बेन स्टोक्स अपने होम ग्राउंड डरहम में कल 19 जुलाई को करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने एक विस्तृत बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को होने वाला इंग्लैंड का मैच 50 ओवर के प्रारूप में उनका आखिरी मैच होगा।

बेन स्टोक्स ने अपने बयान में लिखा, ”मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह करने के लिए एक अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है।

मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट को पसंद किया है। हमने रास्ते में एक अविश्वसनीय यात्रा की है। यह निर्णय जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता।”

अब तक कैसा रहा स्टोक्स का वनडे करियर

31 साल के स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों की 89 पारियों में 2919 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.45 और स्ट्राइक रेट 95.27 का रहा है। वनडे उनका सबसे बड़ा स्कोर 102 रन का है। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, गेंद के साथ उन्होंने 87 पारियों में 74 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा। गेंद के साथ उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है। उन्होंने अपने करियर में एक पार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

Back to top button