सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा, कमाए महज इतने लाख रूपये

Nikamma Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेता अभिमन्यु दासानी और एक्ट्रेस शर्ली सेतिया में मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म निकम्मा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा था, जिसको देखकर लग रहा था कि एक्ट्रेस की वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन करेगी। लेकिन शिल्पा की वापसी लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया अभिनीत ये फिल्म शुक्रवार को लगभग 1250 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। बात अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की करें, तो फिल्म ने सिर्फ 51 लाख रुपए की ओपनिंग के साथ शुरुआत की है।

फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार, निकम्मा ने पहले दिन की कमाई बेहद निराशा जनक रही है। लेकिन वीकेंड पर कलेक्शन की बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है और फिल्म के कलेक्शन में ठीक-ठाक उछाल देखने को मिल सकता है।

जानकारी के अनुसार, पहले ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को डाल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button