इमोशनल हुए सलमान, कही खास बात…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खानने हिंदी सिनेमा में बड़ा मुकाम हासिल किया है. हालांकि, फिल्मों में उनकी शुरूआत इतनी आसान नहीं थी. वहीं, हाल ही में सलमान ने आईफा अवॉर्ड 2022 (IIFA 2022) के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के बाद महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था. सलमान ने बताया कि, उनकी को-स्टार भाग्यश्री ने अनाउंस किया था कि, वो शादी करने के लिए इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. इस तरह उन्होंने फिल्म का सारा क्रेडिट ले लिया. इतना ही नहीं आईफा को होस्ट करते हुए सलमान ने ये भी बताया कि, फिल्म मेकर रमेश तौरानी ने उनके करियर को बचाया था
जब 6 महीनों तक नहीं मिला सलमान को काम
आईफा 2022 के मंच पर सलमान खान ने कहा, ‘मैंने प्यार किया’ के रिलीज होने के बाद, भाग्यश्री ने फैसला किया कि वो फिल्मों में और काम नहीं करेंगी, क्योंकि वो शादी करना चाहती थीं. ऐसे वो पूरा क्रेडिट लेके चली गई. छह महीने तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी. तभी मेरी लाइफ में एक देवता समान आदमी रमेश तौरानी ने एंट्री की. उस समय मेरे पिता ने 2000 रुपये दिए और जीपी सिप्पी को फिल्म इंडस्ट्री की एक मैग्जीन में फर्जी अनाउंसमेंट करने के लिए मना लिया कि, उन्होंने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया है. लेकिन रमेश तौरानी सिप्पी के ऑफिस गए और फिल्म के म्यूजिक के लिए 5 लाख रुपये दे दिए. उन 5 लाख रुपयों की वजह से मुझे फिल्म पत्थर के फूल मिली’.





