अगर ऐसा होता तो न जाती ‘KK’ की जान, डॉक्टर ने बताया…

जाने-माने बॉलीवुड सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या थी, अगर उन्हें समय रहते सीपीआर दे दिया जाता तो आज शायद सिंगर हम सभी के बीच जिंदा होते. यह हम नहीं, बल्कि उस डॉक्टर का कहना है, जिन्होंने सिंगर केके की ऑटोप्सी रिपोर्ट गुरुवार को पुलिस को सौंपी. बता दें कि केके का निधन 31 मई की देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है. कोलकाता के नजरूल मंच पर परफॉर्म करते हुए सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें होटल के कमरे में लेकर जाया गया. जब कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही सिंगर ने दम तोड़ दिया था.

डॉक्टर ने दी शॉकिंग जानकारी

डॉक्टर ने एक एजेंसी को ऑटोप्सी रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “केके की लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में काफी ब्लॉकेज मिली. बाकी के आर्टरीज और सब-आर्टरीज में कहीं-कहीं ब्लॉकेज पाई गई है. लाइव शो में परफॉर्म करते हुए एक्साइटमेंट के चलते आर्टरीज ने ब्लड फ्लो करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. अगर सिंगर को उस दौरान सीपीआर (cardiopulmonary resuscitation) दे दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. सिंगर को हार्ट से जुड़ी समस्या काफी समय से थी जो उन्हें खुद ही नहीं पता थी.”

डॉक्टर ने आगे कहा कि सिंगर केके को लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी ब्लॉकेज थी. कहीं भी 100 फीसदी ब्लॉकेज नहीं पाई गई. मंगलवार को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर चल रहे थे और क्राउड के साथ डांस भी कर रहे थे, जिसकी वजह से उनमें एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी. दिल ने ब्लड फ्लो करना कम कर दिया था, जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. इस वजह से हार्ट बीट भी अचानक से कुछ समय के लिए कम हो गई थी. केके बेहोश होने लगे. अगर उन्हें सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.

डॉक्टर ने यह भी बताया कि केके पिछले कुछ समय से एंटासिड्स पर थे. दर्द की शिकायत होने के चलते उन्होंने एंटासिड्स लेनी शुरू की होगी. उन्हें लगा होगा कि उन्हें कुछ डायजेस्टिव समस्याएं हैं, लेकिन असल में उन्हें हार्ट ब्लॉकेज थी. आईपीएस ऑफिसर ने कहा कि मैंने उनकी पत्नी से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि केके का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें कंधों और हाथ में कुछ दर्द हो रहा है. पुलिस को केके के होटल के कमरे से कई सारे एंटासिड्स के पत्ते बरामद हुए हैं. करीब तीन घंटे की लाइव परफॉर्मेंस के बाद सिंगर की तबीयत बिगड़ने लगी, और उन्होंने डेढ़ घंटे में ही दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button