Hyundai ग्रैंड i10 एनआईओएस को नए अवतार में किया लॉन्च, जानें खासियत…

हुंडई मोटर इंडिया ने आज ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉर्पोरेट एडिशन को 6.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर आज लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये नया मॉडल ट्रिम मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आता है। इसके फाइव-स्पीड मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.28 लाख रुपये है जबकि ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की कीमत 6.97 लाख रुपये है।

ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉर्पोरेट एडिशन ब्लैक कलर इंटिरियर और लाल रंग के इन्सर्ट (सीट, एसी वेंट्स और गियर बूट) के साथ आता है। इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन स्पोर्ट, 17.14 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। यह स्टैंडर्ड तौर पर आउटर मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम के साथ भी आता है।

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने भारत में प्रगतिशील और युवा नए युग के ग्राहकों के लिए ग्रैंड आई10 एनआईओएस को लेकर आई थी। हमें इसकी लॉन्चिंग के बाद से शानदार बिक्री देखने के बाद, हमें ग्रैंड आई10 एनआईओएस पर स्पोर्टी और हाई-टेक फोकस्ड कॉरपोरेट एडिशन पेश करते हुए खुशी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button