IPL: राशिद खान ने की अमित मिश्रा के रिकॉर्ड की बराबरी, बने 100 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर

गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहला विकेट चटकाकर अपना नाम एक खास रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है। वह आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का विकेट हासिल करके अपना नाम इस लिस्ट से जोड़ा। 

सबसे कम मैचों में 100 आईपीएल विकेट चटकाने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम हैं, जिन्होंने ये कारनामा सिर्फ 70 मैचों में ही कर दिया था। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार है, जिनको 82 मैच लगे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाज अमित मिश्रा, आशीष नेहरा और अब राशिद खान हैं। इन तीनों ने 83 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देते हुए 2 विकेट झटके। इसी के साथ उनके 83 मैचों में कुल 101 विकेट हो गए हैं। 

Back to top button