अगर आप भी कर रहे हैं गोल्ड लेने की प्लानिंग, तो एक बार जरुर पढ़े ले ये खास खबर…

रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का असर दुनिया भर के देशों में पड़ रहा है, वहीं भारत में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी गैस (LPG PRICE) सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं। भारतीय सर्राफा बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सोने चांदी के दाम में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

इधर शादी के सीजन भी शुरू हो चुका है, जिससे सोने और चांदी (GOLD & SILVER PRICE) की खरीदारी जोरों से शुरू हो गई है और सोने, चांदी (GOLD & SILVER) में उछाल आना शुरू हो गया है, लेकिन अगर आप इस वक्त सोना (GOLD) खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपके पास अच्छा मौका है। भारत के कई शहरों में सोना इस वक्त अपने अधिकतम रेट से 7000 रुपए सस्ता मिल रहा है। आइए जानते हैं भारत में सोना (GOLD) इस वक्त किस रेट पर मिल रहा है।kal raat nee

आल टाइम से 7000 रूपये सस्ता मिल रहा है सोना

शनिवार सुबह 24 और 22 कैरेट सोने (GOLD) में 160 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को 24 कैरेट सोना 51,640 रुपये पर खुला है, वहीं 22 कैरेट सोना 47,300 रुपये पर बेचा जा रहा है। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 51,480 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं 22 कैरेट सोन 47,160 रुपये थी। सोने (GOLD) और चांदी (SILVER) के दाम में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस वक्त सोना भारत में अपने अधिकतम रेट से 7000 रुपए सस्ता मिल रहा है।

भारत के इन मेट्रो शहरों में जानिए सोने के लेटेस्ट रेट

मुंबई में 24 कैरेट सोना 51,470 रुपए पर खुले हैं वहीं 22 कैरेट सोना48,100 रुपए पर हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52,470 रुपया पर बेचा जा रहा है और 22 कैरेट सोना 48,100 रुपए पर है। भुनेश्वर में 24 कैरेट सोना 52,470 रुपए है और 22 कैरेट सोना 48,100 रुपए पर खुला है। कोलकाता में 24 कैरेट सोना 52470 रुपए पर है, वहीं 22 कैरेट सोना 48,100 रुपए पर बेचा जा रहा है चेन्नई में 24 कैरेट सोने का ताजा रेट 53,440 रुपए हैं वहीं 22 कैरेट सोना48,986 रुपए पर बेचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button