घर पर बनाये ढाबे जैसी लौकी के कोफ्ते की सब्जी

अगर आप आज कुछ स्पेशल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो खाने में लौकी के कोफ्ते की सब्जी बना सकते है। जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे बनाना है कोफ्ते।

लौकी के कोफ्ते की सब्जी –

कोफ्ता के लिए सामग्री:
1½ कप कद्दूकस की हूई लौकी (घीया / दूधी)
5 टेबलस्पून बेसन
2 टेबलस्पून चावल का आटा
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
1/2 टेबलस्पून अदरक -लहसुन का पेस्ट
2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ प्याज
तलने के लिए तेल
नमक स्वाद अनुसार
ग्रेवी के लिए
2 मध्यम टमाटर
2 टेबलस्पून काजू, 20 मिनट के लिए पानी में भिगो दे
1/2 टीस्पून जीरा
1/2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 मध्यम प्याज, बारीक कटा हुआ
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/4 कप गाढ़ा दही (खट्टा नहीं)
3/4 कप पानी
2 टेबलस्पून तेल
नमक स्वाद अनुसार

कैसे बनाए लौकी के कोफ्ते- लौकी को छीलिये और उसे कद्दूकस कर ले। छीली हुई लौकी को अच्छेसे निचोड़ कर एक कटोरे में पानी निकाल दे, पानी को ग्रेवी बनाने के लिए रखे। उसके बाद एक बड़े कटोरे में निचोडी हुई लौकी लीजिये। उसमे बेसन (चने का आटा), चावल का आटा, हल्दी पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ प्याज और नमक डालें। उसके बाद अच्छी तरह से सभी सामग्री मिलाएं। मिश्रण गाढ़ा होना चाहिए, उसमे से आसानी से छोटे गोले बन जाये ऐसा होना चाहिए। अगर मिश्रण ज्यादा गीला लगे तो 1-2 टीस्पून बेसन डाले और मिलाएं। मिश्रण में से तुरंत ही गोले बना दे, अगर वह ज्यादा देर तक वैसा ही पड़ा रहा तो वह गीला हो जाएगा क्योंकि लौकी में से पानी निकलता रहेगा और आप आसानी से कोफ्ता के लिए गोले नहीं बना सकेंगे। इसके बाद अपनी हथेलियों में तेल लगाकर चिकना कर ले और मिश्रण को 10 से 12 भागों में बाँट ले। प्रत्येक भाग ले और उसमे से छोटा गोल बना दे। इसी के साथ अब एक फ्राइंग पैन (कड़ाही) में मध्यम आंच पर तलने के लिए तेल गरम करें। जब तेल मध्यम गर्म हो तब 3-4 गोले तेल में डाले और उन्हें हल्के सुनहरे भूरे रंग के होने तक तले। उन्हें तेल में से निकाल कर एक प्लेट में पेपर नेपकिन के ऊपर रखे।


ग्रेवी बनाने की विधि- टमाटर को ब्लांच कर ले और उन्हें काजू के साथ मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना ले। अब इसके बाद एक कड़ाही में मध्यम आंच पर 2- टेबलस्पून तेल गरम करें। उसमें जीरा डालें और उसे सुनहरा होने तक या लगभग 7-10 सेकंड के लिये भूने। अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले और 30-40 सेकंड के लिए भूने। कटा हुआ प्याज डाले और उसे हल्के गुलाबी रंग का होने तक भूने। अब टमाटर-काजू की प्यूरी डाले और मिलाएं। 3-4 मिनट के लिए भूने। इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डाले (नमक सिर्फ ग्रेवी के लिए डाले)। अच्छी तरह से मिलाएं और एक मिनट के लिए भूने। इसके बाद गाढ़ा दही डाले और मिलाएं। अब एक मिनट के लिए भूने। इसके बाद लौकी का पानी (स्टेप-2 में रखा हुआ) और 1/ 2 कप पानी डालें, और 3-4 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकने दे। कभी कभी बीच में हिलाते रहे। इसके बाद ग्रेवी में तले हुए कोफ्ते के गोले डाले। अब सभी को अच्छे से मिलाएं और 5-6 मिनट के लिए पकने दे। अब गैस बंद कर दे और उसे परोसने के कटोरे में निकालकर हरे धनिये से सजाइये।

Back to top button