एशियन किड्स ने ऑनलाइन नेशनल स्टोरी टेलिंग कॉन्टेस्ट- सीजन 2 का किया आयोजन
लखनऊ : एशियन किड्स प्री स्कूल ने 2021 में सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज कैंपस के सहयोग से ऑनलाइन नेशनल स्टोरी टेलिंग कॉन्टेस्ट शुरू किया था और इस साल भी इसे नर्सरी से 5 तक के छात्रों के लिए सीजन 2 के रूप में जारी रखा गया है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के छात्र- तमिलनाडु, यूपी, बैंगलोर के साथ ही सिटी मोंटेसरी स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, एमिटी इंटरनेशन स्कूल, बिलाबोंग इंटरनेशन हाई स्कूल, अस्पम स्कॉटिश, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एपीजे स्कूल जैसे स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अबु धाबी कि एक छात्रा ने भी इसमें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की विशेष अतिथि डॉक्टर भारती गांधी, सिटी इंटरनैशनल स्कूल बालागंज की मेंटोर और एडवाइजर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके टैलेंट की प्रशंसा की।
अलग-अलग स्कूलों के छात्रों द्वारा अलग-अलग कहानी को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों ने कहानी सुनाते हुए अपने स्मृति कौशल और आत्मविश्वास से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। छात्रों को प्रेजेंटेशन, फ्लुएंसी, एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज के आधार पर आंका गया। संस्थापक निदेशक, शाहब हैदर ने कहा, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करना है। इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेना जहां विभिन्न स्कूलों और विविध क्षेत्रों और संस्कृति वाले विभिन्न राज्यों की प्रतिभा एक साथ आती हैं और उन्हें हमारे महान राष्ट्र के बारे में समझने में मदद करती है।