चुनाव में रोडवेज की 304 बसों की लगी ड्यूटी, मंजिल तक पहुंचने के लिए बस अड्डों पर भटक रहे यात्री

विधानसभा चुनाव के चलते बस यात्रा परेशानी बनी हुई है।  रोडवेज बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने से झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों को भटकना पड़ रहा है।  झकरकटी बस अड्डे से प्रतिदिन औसत दस हजार यात्रियों का आवागमन होता है। इनको सिर्फ 244 बसों का सहारा है।  बसों की कमी से यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि बसों कमी की समस्या 10 मार्च तक बनी रहेगी।

रोडवेज बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। कानपुर क्षेत्र में रोडवेज के पास 548 बसें है। इनमें से 304 बसे चुनाव ड्यूटी में बाहर भेजी गईं हैं।  बसों की कमी होने से झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों को दिनभर परेशान होना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद बसें आती हैं, तो उसमें चढऩे के लिए धक्का मुक्की की स्थिति बन रही है। बुधवार को आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, रायबरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, झांसी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, बांदा, इटावा,  कन्नौज, अयोध्या, सुलतानपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर आदि जाने वाले यात्रियों को बस मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बसों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर पर भी यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। रोडवेज  आरएम अनिल अग्रवाल का  कहना है कि चुनाव के बाद बसों की कमी नहीं रहेगी। चुनाव ड्यूटी कर जो बसें वापस आ रही हैं, उनको यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

– महाराजपुर से झकरकटी बस अड्डे  जालौन जाने के लिए आए थे। मौके पर कोई भी बस नहीं थी। बस का इंतजार करते तीन घंटे बीत गए लेकिन यात्रा शुरू नहीं हो सकी। – लवकुश कुमार,यात्री

– परिवार के साथ औरैया जाना है। बस अड्डे पर पहुंचने पर पता चला कि कोई बस नहीं है। बस की तलाश में दो घंटे से इधर से उधर भटक रहे हैं। – सुशील, यात्री

Back to top button