चुटकुले: जब एग्ज़ाम हॉल में पप्पू चुपचाप बैठा था तभी टीचर ने पूछा…

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

1.

एग्जाम हॉल में पप्पू चुपचाप बैठा था।

टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू- कुछ आ ही नहीं रहा।

टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा।

पप्पू- हां।

टीचर- क्या?

पप्पू- रोना !!!

2.

शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए नकचढ़ी पत्नी से पति ने पूछा…

पति – एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे ?

पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।

पति- ये क्या है ?

पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,

तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।

यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।

बोला- सात हैं. कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं ?

पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए !!!

(पति बेहोश)

3.

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…

पहला कारण :डर से

दूसरा कारण : शौक सेऔर, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

Back to top button