पति पर शक के चलते पत्नी ने की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर

मोबाइल फोन पर बार-बार पति को किसी से बात करने से वैवाहिक जीवन में दरारें पड़ने लगी। उनके बीच शुरू हुआ झगड़ा बढ़ता ही गया। तंग आकर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर की है। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव अबाबर निवासी स्व. मंगूलाल ने 30 वर्षीय पुत्री नीतू की शादी 17 अप्रैल 2008 में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल के साथ की थी। मनोज गुजरात मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी नीतू को शक था की किसी दूसरी औरत से उसके पति का रिश्ता है। दोनों मोबाइल फोन पर बात करते हैं। इसे लेकर झगड़ा होता रहता था। बार-बार फोन पर बात करता देख कई बार नीतू ने मनोज को टोका।जिस पर वह नाराज हो जाता था। कहता था कि वह अपने दोस्त से बात करता है। मनोज 19 फरवरी को गुजरात से गांव आया था।

सोमवार को भांजे की शादी इटावा जनपद के अहेरीपुर गांव में थी। मनोज ने पत्नी से शादी में जाने के लिए कहा तो मना कर दिया। इस पर वह बेटे सिंघम व यश को लेकर शादी में चला गया। पत्नी व एक वर्षीय पुत्र रिषभ को घर पर छोड़ गया। मासूम के सोने पर नीतू ने कमरे में दीवार में लगे कुंडा से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गए। जब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो फंदे पर शव लटका था। मनोज को सूचना दी।

सूचना मिलते ही शादी से वह आनन-फानन लौटा। पत्नी को मृत देख रोने लगा। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को मृतका के भाई कुलदीप दोहरे की ओर से तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी को शक था कि पति किसी दूसरी औरत से बात करता था। इसलिए उसने खुदकुशी कर ली।

Back to top button