अच्छे दिनों का सपना दिखाकर नफरत की राजनीति कर रही भाजपा : प्रमोद तिवारी
पूर्व राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी के समर्थन में की जनसभा
लखनऊ : लखनऊ 171-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी के समर्थन में बुधवार को बालागंज चौराहा पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखकर महंगाई के बोझ तले जनता को दबाकर नफ़रत की राजनीति कर देश व प्रदेश को बांट रही है। बेरोजगारों को झांसा देने वाली योगी सरकार के राज्य में युवा बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, उन्होंने पश्चिम की उम्मीदवार शहाना सिद्दीकी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि नफ़रत की राजनीति को त्यागते हुए विकास के मुद्दे पर वोट करते हुए सपा-बसपा के दलों से होशियार रहें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, नईम सिद्दीकी, अमर नाथ अग्रवाल, दुजेंद्र त्रिपाठी, सम्पूर्णानंद मिश्र, जेपी मिश्रा, रईस अहमद, आशिफ रिज़वी रिक्कू, जमाल खां, प्रदीप गौड़, मेहंदी हसन, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, रईस अहमद, डॉ जियाराम वर्मा, सलमान हैदर रिज़वी, रामगोपाल सिंह, तनुज तिवारी, सैय्यद हसन अब्बास, अजय द्विवेदी, मंजू श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, दिनेश दीक्षित, सन्तोष कपूर, आनंद गुप्ता, शाहदुदीन, प्रदीप सिंह, आमोद त्रिपाठी, माता प्रसाद नेता, अंकित सक्सेना, स्वतंत्र शुक्ल सहित प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।