नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सामाजिक मुद्दों के प्रति किया जागरूक
चाइल्डलाइन व आलमबाग बस टर्मिनल ने किया खुले मंच का आयोजन
लखनऊ : चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल द्वारा सिंगापुर माल के निकट बस्ती व बाबू खेड़ा के निकट सपेरा बस्ती में ओपेन हाउस (खुले मंच) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। चाइल्डलाइन द्वारा मंचन किए गए नुक्कड़ के पात्रों की भूमिका में चाइल्डलाइन की ही टीम के कृष्ण प्रताप शर्मा, विजय पाठक, नवीन कुमार, नेहा, ललित कुमार, पारुल कुमार, शिवम कुमार, सरिता, पारुल यादव, अपूर्वा ने समाज में फैली कुरुतियां जैसे बालश्रम, बालविवाह, बाल भिक्षावृत्ति, बाल शोषण और कोरोना के बारे में भी जागरूक किया गया।
चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा ने बच्चों व उनके परिजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व बीमारियों के बारे में भी बताया, साथ ही अपील की कि भविष्य में कोई बच्चा नशे का सेवन न करे। टीम सदस्य नवीन कुमार ने चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया और 181, 1090, 112, 102, 108, 1075 व अन्य सरकारी हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा सभी को मास्क वितरित किए गए और मास्क को लगाने की अपील की गयी। नाटक देखने के बाद कुछ लोगों ने नशा छोड़ने का प्रण लिया और कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजेंगे, जिससे वह पढ़-लिख कर अपना विकास कर सकें।