बिग बॉस 7 में नजर आईं सोफिया हयात ने दिया ऐसा बोल्ड बयान, कहा- ‘एडल्ट फिल्म देखने वाले मर्द नहीं कर पाते ये काम’

सलमान खान के बिग बॉस 7 में नजर आईं सोफिया हयात अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खोंयों में रहतीं हैं। सोफिया हयात अक्सर ही कुछ न कुछ अजीबो-गरीब बयान देती ही रहतीं हैं। हाल ही में उन्होंने करण जौहर को लेकर काफी कुछ कहा था। अब तो सोफिया ने ऐसा बोल्ड बयान दिया है जो पुरुषों को हैरान कर सकता है।

दरअसल सोफिया ने ‘फिल्मीबीट’ को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि पुरुष किस करना नहीं जानते हैं क्योंकि वो एडल्ट फिल्में बहुत देखते हैं। अपने निजी अनुभव को शेयर करते हुए सोफिया ने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी, लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था, वह बहुत गंदा था।’

सोफिया ने आगे बताया, ‘उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ डाल दी और यह बहुत भयानक था, मुझे इस बारे में याद है। बाद में, मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी एनर्जी हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं, शायद इसलिए क्योंकि वो एडल्ट फिल्में बहुत देखते हैं।’

सोफिया हयात ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें किस करने में क्या चीज पसंद नहीं आती है। सोफिया ने कहा, ‘अगर कोई आदमी दिमाग में गंदगी के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा एनर्जी महसूस होती है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह क्वीन है तो वह महिला खुद को क्वीन जैसा ही महसूस करेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button