सपा-बसपा की हैसियत भाजपा से वसूलों पर टकराने की नहीं : प्रमोद तिवारी
पूर्व सांसद ने कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
लखनऊ : लखनऊ 171-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी के राजाजीपुरम कांग्रेस चुनाव जोन कार्यालय का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उद्दघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमोद तिवारी कहा कि देश में लोकतंत्र रहेगा कि नहीं रहेगा, याद रखियेगा की सपा-बसपा की हैसियत भाजपा से वसूलों पर टकराने की नहीं है। पिछले तीन या चार वर्षों के सबूत के तौर पर पेश करता हूँ कि हाथरस की बेटी को रात में जलाया गया, लखीमपुर खीरी में किसानों को रौदा गया तो कौन आगे बढ़ा, सोनभद्र, उन्नाव में कांग्रेस ने ही मोर्चा संभाला, भारतीय जनता पार्टी के राज्य में महंगाई से जनता त्रस्त है। पश्चिम की उम्मीदवार बहन शहाना सिद्दीकी को जितना चाहते हैं तो गंगा-जमुनी तहजीब शहर लखनऊ से यह संदेश जाएगा जिसमें वो लखनऊ आजादी की लड़ाई में कांग्रेस अधिवेशन में यही से ललकारा था ब्रिटिश हुकूमत को, और यही से ललकारा जाना चाहिए भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत को।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाने के लिए वोट करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से नईम सिद्दीकी, जे पी मिश्रा, अमर नाथ अग्रवाल, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, रईस अहमद, रामपाल शर्मा, डॉ जियाराम वर्मा, सलमान हैदर रिज़वी, रामगोपाल सिंह, सुशील तिवारी सोनू, तनुज तिवारी, सैय्यद हसन अब्बास, जमाल खां, अजय द्विवेदी, रामा शंकर द्विवेदी, मोहम्मद हाशिम, श्रीमती मीतू सिंह, मंजू श्रीवास्तव, मोहम्मद इरशाद, नरेश कुमार धवन, विचार विभाग के चेयरमैन सम्पूर्णानन्द मिश्रा, अशोक शुक्ला, दिनेश दीक्षित, सन्तोष कपूर, आनंद गुप्ता, रईस खान, वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक, मोहम्मद शफ़ीक़, राजा चौबे, शौकत अली, डॉक्टर इरफ़ान, प्रमोद दूबे, शाहदुदीन, सलमान समीर, रुबीना, यास्मीन, अनस सहित प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।