भारत-रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन से दुखी कपिल शर्मा बोले- हमेशा याद आएंगी आपकी प्यारी बातें
भारत-रत्न गायिका लता मंगेशकर के निधन का शोक पूरा देश मना रहा है। लता जी के फैंस से लेकर फिल्म और टीवी के कलाकार और सेलेब्रिटीज उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जिन लोगों ने लता दीदी के साथ कुछ वक्त गुजारा है, उनके दुख का तो कहना ही क्या! कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लता मंगेशकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
कपिल ने लिखा- अलविदा दीदी। आपके साथ मुलाकातें और आपकी प्यारी बातें हमेशा याद रहेंगी। आने वाली बहुत सारी पीढ़ियां आपके गानों से बहुत कुछ सीखती रहेंगी। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। इसके साथ कपिल ने लता का एक वीडयो शेयर किया है, जिसमें वो वो कौन थी फिल्म का बेहद लोकप्रिय गाना लग जा गले गा रही हैं। यह गाना किसी स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा है और लता लाइव कॉन्सर्ट में गीत गाती दिख रही हैं। यह गाना साधना पर फिल्माया गया था।
लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबर 8 बजकर 12 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो गया। लता 29 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। चिकित्सकों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हुआ। 8 जनवरी को उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था।
तभी से वो आईसीयू में थीं और वेंटिलेटर पर रखा गया था। बीच-बीच में लता जी के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना भी आयी, मगर शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उन्हें वापस वेंटिलेटर पर रखा गया था। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कर आज शाम को साढ़े छह बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। दिग्गज गायिका के सम्मान में केंद्र सरकार ने दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।