सीएमओ की अगुवाई में अधिकारियों ने कोविड टीकाकरण सत्रों का लिया जायजा

लोगों से टीका लगवाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की

लखनऊ : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर चल रहे कोविड टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया| इसके साथ ही क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.डी.मिश्रा ने बक्शी का तालाब और इटौंजा सीएचसी सहित विभिन्न गाँवों, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.वी. सिंह ने नवल किशोर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के. चौधरी ने माल और गुडम्बा सीएचसी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह ने सीएचसी सिल्वर जुबली, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन और जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने चंदन नगर सीएचसी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रवि पांडे ने सीएचसी गोसाईंगंज का दौरा किया| इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- कोरोना का टीका गर्भवती सहित 15 वर्ष से आयु के ऊपर के सभी लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है| कोरोना से लड़ाई में यही मुख्य हथियार है, साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर हम कोरोना से बच सकते हैं| अभी 15 साल से छोटे बच्चों की कोविड की वैक्सीन नहीं आयी है| इसलिए परिवार में 15 साल से ऊपर के सभी सदस्य कोविड का टीका अवश्य लगवाएं इससे वह स्वयं तो सुरक्षित होंगे ही साथ ही घर के छोटे बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे क्योंकि टीका लगने के बाद में अगर कोरोना हो भी जाता है तो इसकी तीव्रता बहुत नहीं होती है और अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना भी नहीं होती है|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- जनपद में 15 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है| जिले में 1 फरवरी तक 73,01,962 कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी है| इसमें 15-18 साल तथा 18 साल से अधिक आयु के 41,20,971 लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लग चुकी है| 31,03,640 लोग टीके की दूसरी डोज से भी आच्छादित हो चुके हैं| सभी अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि टीका लगवाने के बाद लापरवाही न बरतें| कोविड टीकाकरण के बाद भी हमें मास्क लगाए रखना है, बार-बार हाथों को धुलते रहना है और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना है| साथ ही बेवज घर से बाहर न निकलें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें|

Back to top button