वरिष्ठजनों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

लखनऊ :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वी जयंती से गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया। इसी क्रम में, 73वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को सम्पूर्ण देश में, बडे उत्साह, उमंग और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। विराम खण्ड-5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति व मोनेरेको पुराछात्र लखनऊ चैप्टर, के तत्वाधान में वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों व सदस्यों तथा निवासियों द्वारा 26 जनवरी 2022 को बडे उत्साह से मनाया गया। इस दौरान सभी वरिष्ठजनों ने कोरोना की तृतीय लहर को दृष्टगत रखते हुये मास्क व दूरी के नियम का पालन करते हुये तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढाने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में, डॉ. भरत राज सिंह, अध्यक्ष, विराम खण्ड-5, जनकल्याण समिति, पर्यावरणविद व महानिदेशक, एस.बी.एल. मल्होत्रा, संरक्षक, गोरखनाथ निषाद, पूर्व मंत्री व संरक्षक, राजीव भाटिया, रामायण सिह, आर.के. जैतली,खंड-प्रभारी, दिवा शंकर तिवारी, एस.के. अग्रवाल, डा.आर.पी. शर्मा जे.के. वार्शनेय, आदि वासंती पार्क, विराम खंड-5, गोमती नगर में एकत्रित हुये तथा गणतन्त्र दिवस को बड़े धूमधाम व उत्साह से मनाया।

Back to top button