हर वोट बेहद कीमती, हर किसी को बतानी होगी इसकी कीमत : मोदी
पीएम मोदी ने किया बूथ कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए वर्चुअल संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र दिया, जिले और महानगर के 10,000 कार्यकर्ता उनके साथ डिजिटल माध्यम से हुई चर्चा में शामिल रहे
–सुरेश गांधी
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री मुख्य रूप से बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा कर उन्हें जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता से कहा कि हमें मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिए। उन्हें बताएं कि हर वोट महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें। इस दौरान उन्होंने चुनावी माहौल का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया जिससे काशी के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने भोजपुरी अंदाज में पूछा कि ए बार कितना ठंड पड़ल हौ बनारस में…? चुनाव की कितनी गर्मी है।
कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना और स्वास्थ्य देखभाल विकास सहित कई विषयों पर चर्चा की। एक कार्यकर्ता के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे किसानों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, ’उन्हें (कार्यकर्ताओं को) किसानों को रासायन मुक्त उर्वरकों के उपयोग के बारे में जागरूक करना चाहिए।’ इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया जिससे काशी के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से नमो ऐप में ’कमल पुष्प’ नामक एक खंड में योगदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ’नमो ऐप में ’कमल पुष्प’ के नाम से जाना जाने वाला एक बहुत ही दिलचस्प सेक्शन है जो आपको प्रेरक पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी साझा करने और जानने का अवसर देता है।’ उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ संवाद शुरू किया और समापन भी ऐसे ही किया।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में सभी को जोड़ना चाहिए। बनारस में आजादी के अमृत महोत्सव में लोग बढ़-चढ़ कर काम कर रहे हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट करेंगे। चुनाव को जीतने के साथ साथ संगठन का विस्तार होना चाहिए और कार्यकर्ता का विकास भी होना चाहिए। पीएम ने कहा कि हमें लोगों को वोट की ताकत को भी समझाना है। हमारे कार्यकर्ता लगातार यूपी की जनता से जुड़े रहेंगे।
हर कार्यकर्ता का फर्ज है कि काशी का ध्यान रखे
मोदी ने कहा हर भाजपा के कार्यकर्ता का फर्ज है कि वो काशी का ध्यान रखे। मैं भी एक कार्यकर्ता ही हूं, हम हर बूथ के अंदर 15 दिन तक कंपटीशन करेंगे। 30 जनवरी तक पोलिंग बूथों में माइक्रो डोनेशन कराएंगे। लोग 5 या 10 रुपये दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये एक संस्कार है। भाजपा को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे।
10 हजार कार्यकर्ताओं से की बात
सांसद बनने के बाद से पीएम 31 बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार बूथ कार्यकर्ताओं जुड़े और बातचीत की। मोदी अपने संदीय क्षेत्र वाराणसी 10 हजार कार्यकर्ताओं सीधे जुड़े। उन्होंने 8 विधानसभा के 8 बूथ अध्यक्षों से चर्चा की। पीएम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन-जनतक पहुंचाने, बूथ पर माइक्रो डोनेशन कैंप चलाने और कोरोना की मुश्किलें झेलने वालों की मदद करने का संकल्प दिलाया।पीएम मोदी का ये संबोधन जहां उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेहद अहम माना जा रहा है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते सभी पार्टियों का ध्यान उत्तर प्रदेश पर टिका हुआ है। बीजेपी ने यहां के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
जाम के बारे जाना
संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम ने सबसे पहले शहर उत्तरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष आशुतोष से बात की। विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो पहला सवाल ही उससे जुड़ा पूछा कि चुनावी गर्मी कैसी है? आशुतोष ने जवाब दिया ’मोदी- योगी की जोड़ी सब पर भारी हैं।’ इसके बाद नरेंद्र मोदी ने पूछा- क्या ट्रैफिक जाम होता है अब? इसका जवाब मिला- जाम की वजह से पहले हमें घंटों का समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। जाम से राहत मिली है। बनारस का आपने जितना ध्यान रखा उतना किसी ने नहीं रखा।
बनारस के बदलाव पर की बात
शहर दक्षिणी विधानसभा के दीनदयाल मंडल से बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत से दूसरे नम्बर पर बात हुई। पीएम ने उनसे बनारस में हो रहे बदलाव के बारे में बात की। श्रवण ने उनसे कहा कि अब बनारस बदल गया है। गरीबों को रोजगार मिल रहा है। वे सब आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। कल मुझे विश्वनाथ धाम का श्रमिक मिला था। उसकी खुशी देखते बन रही थी। वो आपकी तारीफ करते अघाते नहीं।
मातृशक्ति प्रसन्न हौ ना…?
कैंट विधानसभा के महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी से बात की। पीएम ने पूछा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों से मिलना जुलना हो पा रहा है? सीमा ने जवाब दिया कि मुलाकात तो हो रही है लेकिन दो गज की दूरी से। अब तो महिलाओं को न रसोई के धुएं से जूझना पड़ता है न केरोसिन के लिए लाइन लगानी पड़ती है। ये सब आपकी वजह से संभव हुआ है। इस पर पीएम भोजपुरी में बोले आप जइसन बहिन के आशीर्वाद हमार असली शक्ति हउअे। मातृशक्ति प्रसन्न हौ ना…?
सबको मिल रहा है राशन
पीएम ने चैथे नम्बर पर बात रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल से बात की। उनसे पूछा कि आप लोग अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों की सुध ले रहे हैं या नहीं? मनोज कहा कि हम टोली बनाकर लोगों से बात करते हैं, उनका हाल लेते हैं। लोग यही बताते हैं कि मुफ्त राशन की उन्हें कल्पना नहीं थी। वे आभार व्यक्त करते हैं। मोदी ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता किसानों को जागरूक करते रहें। किसानों को केमिकल मुक्त खेती करने के लिए जरूर समझाएं।
स्वास्थ्य सेवाओं का जान हाल
पीएम का पांचवा कॉल सेवापुरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष नारायण प्रजापति से कनेक्ट हुआ। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बारे में पूछा तो नारायण प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन व इलाज क्षेत्र के लोग कराते हैं और आपको कोटि-कोटि साधुवाद भी देते हैं पीएम मोदी ने टीम बनाकर उनसे काम करने को कहा और पीएम मोदी ने नए अस्पताल जो बने हैं तथा जच्चा-बच्चा केंद्रों के बारे में भी चर्चा की।
बिजली मिल रही भरपूर
पिंडरा विधानसभा के बूथ नंबर 242 के बूथ अध्यक्ष अखिलेश दुबे से छठवें नम्बर पर पीएम मोदी से बात की। पीएम ने उनसे पूछा कि पिछले दिनों बनास डेयरी के उद्घाटन के लिए आया था इस वक्त वहां की कैसी स्थिति है, इस पर अखिलेश दुबे ने कहा कि पहले बिजली के लिए धरना देना पड़ता था परंतु पिछले 4 वर्षों से लगातार हम सभी को भरपूर बिजली मिल रही है।
खेल भी तो जरूरी है
पीएम का सातवां कॉल चिरईगांव विधानसभा के शिवपुर मंडल से 156 नंबर बूथ अध्यक्ष मिथुन कुमार के पास पहुंचा। पीएम मोदी ने कोरोना पर चर्चा की और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी वॉलीबॉल कुश्ती कार्यक्रमों को कराने पर भी जोर दिया और उन्होंने कहा कि खेलों का प्रचार-प्रसार भी करें तथा खेलों से अधिकतर युवाओं को भी जोड़ने का कार्य करें।
बच्चों के वैक्सीनेशन पर चर्चा
अजगरा विधानसभा के हरहुआ मंडल के बूथ नंबर 63 के अध्यक्ष शिवजतन वो आठवें बूथ अध्यक्ष रहे जिनसे पीएम ने बात की। उनसे 15 से 18 वर्षों के बच्चों में वैक्सीनेशन पर चर्चा की। शिवजतन ने उन्हें बनारस की स्थिति के बारे में बताया और जानकारी दी कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ चल रहा है।