ट्रोल करने वालों को सोनू निगम का जवाब, ‘मैं अब भी अपनी बात पर टिका हूं…’

सोमवार को अल सुबह सोनू निगम ने कुछ ऐसे ट्वीट कर दिए कि पूरे दिन सोशल मीडिया पर विवादों में घिरे रहे. कई लोगों को सोनू निगम की टिप्‍पणी आपत्तिजनक लगी लेकिन मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर सानू निगम ने कह दिया है कि वह अब भी अपने कहे हुए बयान पर टिके हैं और उन्‍हें लगता है कि धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल गलत है.

दरअसल सोमवार को सोनू निगम ने सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मस्जिद में रोज सुबह लाउडस्‍पीकर पर बजने वाले ‘अजान’ को शोर बताया और कहा कि अजान की वजह से रोज उनकी नींद खराब होती है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि उन्हें मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा भी तेज आवाज में गाने बजाकर लोगों को उठाना भी पसंद नहीं है. सोनू ने लिखा कि अपने धर्म को मनवाने के लिए ही इन मंदिरों, मस्जिदों के संचालक ऐसा करते हैं. उन्होंने इसे गुंडागर्दी बताया था.
सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनू निगम के इस ट्वीट के विरोध में उनकी फिल्‍मों के बायकॉट का भी अभियान छेड़ दिया और सोमवार को #Boycottsonu के हैशटैग के साथ ट्वीट किए जाने लगे.
मंगलवार को सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय सभी, आपका मत आपका मानसिक स्‍तर दर्शाता है. मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्‍पीकर नहीं बजने चाहिए.’

Back to top button