All India Media Premier League : लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन पूल में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में

इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन, अवध प्रांत इलेवन और चंडीगढ़ भी अंतिम चार में

लखनऊ : मेजबान लखनऊ की टीम ने आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 में अपने अंतिम लीग मैच में जीत के साथ पूल में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए लीग दौर के अंतिम मैचों के बाद इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन, अवध प्रांत इलेवन और चंडीगढ़ ने भी अंतिम चार में जगह बना ली। लीग मैचों में लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन 2 मैचों में दो जीत के बाद चार अंक के साथ पहले स्थान पर रही। दूसरी ओर इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन, अवध प्रांत इलेवन और चंडीगढ़ इलेवन की टीम के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2-2 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते लीग में इलाहाबाद दूसरे, अवध प्रांत तीसरे और चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रही।

लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने मैन ऑफ द मैच रोहित सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से चंडीगढ़ इलेवन को 53 रन से हराया। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 86 रन बनाए। टीम से अभिषेक मिश्रा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए और वहीं दहाई के आंकड़े में रन बना सके। चंडीगढ़ से अपने स्पैल में राज ठाकुर ने 2 ओवर में 13 रन, सौरभ दुग्गल ने 2 ओवर में 15 रन और संदीप ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में चंडीगढ़ निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 33 रन ही बना सका। सौरभ दुग्गल ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन से रोहित कुमार सिंह ने अपने स्पैलमें 2 ओवर में 5 रन दिए। उन्हें 4 विकेट की सफलता मिली। सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 2 ओवर में 6 रन और अनीश ओबेराय ने 2 ओवर में 7 रन देकर दो-दो विकेट की सफलता हासिल की।

दूसरे मैच में इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन ने कानपुर जरनलिस्ट इलेवन को 6 विकेट से हराया। यह मैच कम स्कोर का रहा जिसमें कानपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 51 रन बनाए। टीम से वैभव और ओवैश ही 10-10 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इलाहाबाद से मकसूद अहमद ने 2 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में इलाहाबाद ने 9.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। आनंद राज ने 21 गेंदों पर 1 चौके व 1 छक्के से नाबाद 23 रन और मोहम्मद रजी ने 15 गेंदों पर एक चौके से 13 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच इलाहाबाद के मकसूद अहमद चुने गए।

तीसरे मैच में चंडीगढ़ ने अवध प्रांत इलेवन को 6 विकेट से हराया। कम स्कोर के इस मैच में अवध प्रांत निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट पर 48 रन ही बना सका। टीम से शरददीप ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए। चंडीगढ़ से गिरीश चंद्र ने 2 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में चंडीगढ़ ने 6.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। जीत में मैन ऑफ द मैच राज ठाकुर ने 17 गेंदों पर 2 छक्के से नाबाद 24 रन बनाए। अश्विनी ने 8 और गुरमिंदर सिंह ने 6 रन बनाए। कल टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन व चंडीगढ़ के मध्य सुबह 9:30 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन व अवध प्रांत इलेवन के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इंडियन ऑयल, रेडिको खेतान और ग्रीन गैस लिमिटेड इस टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक हैं।

Back to top button