आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग : अवध प्रांत इलेवन व लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन को मिली जीत
लखनऊ : शिशिर पाण्डेय (नाबाद 53) के आतिशी अर्धशतक और मैन आफ द मैच फाजिल (4 विकेट) और आशीष पाण्डेय (3 विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत अवध प्रांत इलेवन ने आल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 के पहले दिन खेले गए मैच में इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन को 5 रन से हराया। इससे पहले उद्घाटन मैच में लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने कानपुर जरनलिस्ट इलेवन को 8 विकेट से मात दी। खराब मौसम व मैदान गीला होने के कारण दोनों लीग मैच 10-10 ओवर के खेले गए। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में अवध प्रांत इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 77 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन पर तीन विकेट गंवाकर अवध प्रांत संकट में फंस गयी थी।
सलामी बल्लेबाज शिशिर पाण्डेय ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से नाबाद 53 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन से अमित श्रीवास्तव को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में इलाहाबाद जरनलिस्ट इलेवन 9.3 ओवर में 72 रन पर सिमट गया। मो.रजी ने 18 गेंदों पर 2 छक्को से 26 रन, अमित श्रीवास्तव ने 11 और मकसूद अहमद ने 10 रन का योगदान किया। अवध प्रांत इलेवन से फाजिल को चार विकेट की सफलता मिली। फाजिल ने अपने स्पैल में 2 ओवर में 13 रन दिए थे। आशीष पाण्डेय ने 1.3 ओवर में 4 रन दिए और उन्हें 3 विकेट की सफलता मिली। दीपक तनेजा को एक विकेट की सफलता मिली।
इससे पहले खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने कानपुर जरनलिस्ट इलेवन को 8 विकेट से हराया। कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 79 रन बनाए। पंकज श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। उनके साथ ओवैश ने 18, प्रमोद त्रिपाठी ने 15 और आलोक अवस्थी ने 11 रन बनाए। लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन से रोहित सिंह ने 2 ओवर में 13 रन और अनीश ओबेराय ने 2 ओवर में 13 रन देकर दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में लखनऊ जरनलिस्ट इलेवन ने 9.3 ओवर में दो विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। राजीव श्रीवास्तव ने 16 गेंदों पर 2 चौके व दो छक्के से 28 और राजीव आनंद ने 28 गेंदों पर 1 चौके से 20 रन का योगदान किया। अनीष ओबेराय ने 16 रन बनाए। कानपुर जरनलिस्ट इलेवन से सर्वेश तिवारी और पंकज श्रीवास्तव को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच लखनऊ के अनीश ओबेराय चुने गए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करके किया। इस मौके पर जीजीएल के निदेशक (कामर्शियल) श्री शरद कुमार भी मौजूद थे। इंडियन ऑयल, रेडिको खेतान और ग्रीन गैस लिमिटेड इस टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक हैं।