यूपी सरकार ने चार IPS अधिकारियों का किया तबादला, इन राज्यों में बदले गए एसपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। हरदोई में तैनात एसपी अजय कुमार को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया है। वहीं अभिसूचना मुख्यालय में तैनात एसपी डॉ. राजेश द्विवेदी को हरदोई का एसपी बनाया गया है। प्रयागराज में एसएसपी-डीआईजी के पद पर तैनात सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एसपी ओम प्रकाश सिंह को एसपी अभिसूचना मुख्यालय के पद पर भेजा गया है।

इससे पहले प्रदेश सरकार ने नए साल पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 28 अधिकारियों को पदोन्नति तथा 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है। शासन ने आईपीएस अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अविनाश चंद्र को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा चार पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, डॉ. गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा तीन पुलिस उप महानिरीक्षकों डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार एवं चंद्र प्रकाश द्वितीय को आईजी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है। 

उन्होंने बताया कि 13 पुलिस अधीक्षकों सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। अन्य सात पुलिस अधीक्षकों भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (सेवानिवृत्त), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव एवं रमेश को सेलेक्शन ग्रेड/डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। 

Back to top button