इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को कई बार मिल चुकी जान से मारने की धमकी, एक्टर्स ने कही यह बात

पाकिस्तानी मूल की पूर्व अभिनेत्री सोमी अली खान अब फिल्मों में नजर नहीं आती है लेकिन अपने बयानों के चलते वह सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहती हैं। अब हाल ही में सोमी ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि, ‘पाकिस्तान सबसे खतरनाक जगह है।’ जी हाँ, उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिली हैं। आप सभी ने सोमी को सलमान खान संग कई फिल्मों में देखा होगा। हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में सोमी ने कहा कि, ‘पाकिस्तान की तुलना में उनका भारत से अधिक संबंध हैं। वह 16 साल की उम्र में ही भारत आ गई थीं। यही वजह है कि वह भारत से ज्यादा लगाव रखती हैं।’

जी दरअसल खुद सोमी बता चुकीं हैं कि सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया जब सााल 1989 में रिलीज हुई तो सोमी को सलमान खान से प्यार हो गया था। वह 11 साल की उम्र में पाकिस्तान छोड़ अमेरिका चली गईं और 16 साल की उम्र में वह भारत चली आई थीं। वह केवल सलमान खान के लिए आईं थीं। अब सोमी ने हाल ही में बताया- ‘मैं लगभग नौ साल तक भारत में रही। मेरा दिल पाकिस्तान से ज्यादा भारत की तरफ है। मेरा मतलब यह नहीं है कि मेरे मन में साथी पाकिस्तानियों के लिए कोई दुर्भावना है। मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, जहां मैंने अपनी युवावस्था का अधिकांश समय बिताया। तो मेरा दिल निश्चित रूप से भारत का है।’

इन दिनों सोमी कई सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहती हैं। जी दरअसल वह पीड़ितों, विशेष रूप से समलैंगिक समुदाय के लोगों के सशक्तिकरण और बचाव की दिशा में काम करती है। उनका कहना है, ‘मैं जो करती हूं उसके कारण पाकिस्तान मेरे लिए खतरनाक है। मुझे पाकिस्तानी पुरुषों के ईमेल के माध्यम से मौत की बहुत सारी धमकी मिली हैं, जिसमें कहा गया है, ‘यदि आप कभी पाकिस्तान आती हैं, तो आपको नुकसान होगा।’

इसी के साथ आगे अदाकारा ने बताया कि, ‘पुरुषों के लिए महिलाओं को चोट पहुँचाना एक आदर्श है, और मैं उनसे वह शक्ति और नियंत्रण छीन रही हूँ। सोमी ने बताया कि एक बार एक पीड़ित को बचाने के दौरान उन्हें गन पॉइंट पर उठा लिया गया था। मैं एक तस्कर से एक पीड़ित को छुड़ा रही थी जिसे कैद करके रखा गया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button