आयकर विभाग की लगातार जारी इस जांच में पुष्पराज जैन के घर से मिले कई दस्तावेज

इत्र की नगरी कन्नौज में समाजवादी इत्र बनाने वाले समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के साथ ही फौजान मलिक उर्फ मलिक मियां के घर तथा प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी है। पुष्पराज जैन के कन्नौज के साथ कानपुर और मुंबई के आवास पर ऑफिस में भी गहन पड़ताल हो रही है।

आयकर विभाग की लगातार जारी इस जांच में पुष्पराज जैन के घर से कई दस्तावेज मिले हैं। इनको बरामद कर टीम ने कारखाने जाकर मिलान किया है। इसके साथ ही फौजान मलिक के घर पर भी आईटी विभाग टीम की छानबीन जारी है। फौजान मलिक के घर से गोल्ड और कई प्रापर्टी के कागज मिले हैं, जबकि करीब तीन करोड़ रुपया कैश भी मिला है। इस गोल्ड और कैश को स्टेट बैंक में जमा कराया गया है।

कन्नौज के अतिरिक्त कानपुर के अलावा हाथरस, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई में भी 35 स्थानों पर भी छापा मारा गया। कानपुर में पम्पी जैन के बहनोई डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई है, फिलहाल अनूप मुंबई में हैं। एमएलसी पम्पी जैन के घर से बड़ी संख्या में शेयर के पेपर भी मिले हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी हैं। यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी में जीएसटी के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं।

दोनों ही कारोबारियों के यहां दूसरे दिन शनिवार की सुबह भी टीम में शामिल अफसरों ने इत्र कारोबारियों के मुनीम समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों को रात में घर नहीं जाने दिया गया। टीम को फौजान मलिक के आवास में 22 कमरे मिले हैं, हर कमरे को खुलवाकर जांच की जा रही है। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर भी टीम पूरी रात पड़ताल करती रही।

आयकर विभाग की टीम में 175 अफसर

आयकर विभाग ने पुष्पराज जैन के कन्नौज में 13 स्थानों, कानपुर में उनके बहनोई के आवास व प्रतिष्ठान के अलावा पांच स्थानों पर छापे मारे हैं। स्वरूपनगर में एक, ट्रांसपोर्ट नगर में दो, सिविल लाइंस में एक, आर्यनगर में एक स्थान पर छापा मारा। सिर्फ कानपुर और कन्नौज के छापे में करीब 175 आयकर अधिकारी लगे हैं। एक टीम लखनऊ में इत्र कारोबारी फौजान मलिक के भाई मोहसिन मलिक के 45 प्राग नारायण रोड स्थित आवास पर सुबह आठ बजे पहुंची, यहां आठ घंटे पड़ताल चली। इनकम टैक्स की टीम एक दूसरे इत्र कारोबारी के दो ठिकानों पर भी पहुंची। आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने हाथरस जिले के कस्बा हसायन स्थित एमएलसी पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री पर छापा मारा। करीब 10 वर्ष से बंद इस फैक्ट्री में टीम ताला तोड़कर अंदर घुसी। 

Back to top button