महाबोधि की टॉपर अनुष्का जायसवाल को राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया सम्मानित

अनुष्का को मिला 21 हजार रुपये की धनराशि, बीएसए ने दी बधाई

वाराणसी : परिषदीय परीक्षा 2020 में जनपद स्तरीय टापरों को सम्मान के क्रम में महाबोधि इंटर कालेज की छात्रा अनुष्का जयसवाल को मंगलवार को राजकीय क्वींस इंटरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ तिवारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य ने टेबलेट और ₹21000 देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के 10-10 परिषदीय परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में टैबलेट आपके पास एक हथियार के रूप में है जिसका उपयोग करके आप अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाइयां दिया। विद्यालय परिवार अनुष्का जायसवाल को सम्मानित किए जाने से बहुत उत्साहित है । महाबोधि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने अनुष्का जायसवाल को सम्मानित होने पर ढेर सारी बधाइयां दिया और बताया कि अनुष्का उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से भू भौतिकी में करने की इच्छुक है और साइंटिस्ट बनना चाहती है। विद्यालय के शिक्षकों गंगा राम सिंह यादव, राजेश कुमार ,अंकुर, शंभूनाथ मौर्य,विनीता तथा सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Back to top button