राजर्षि क्लब को हराकर ओल्ड लायन ने जीता खिताबी मुकाबला
सिक्स साइड इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता
गणेश बने प्रतियोगिता के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी
प्रतियोगिता के सर्वोत्तम खिलाड़ी बने राजन सिंह
वाराणसी : सीयट कॉलेज गहनी के खेल मैदान पर रविवार को खेले गए सिक्स- ए- साइड इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजर्षि क्लब को 1-0 से पराजित कर ओल्ड लायन क्लब ने खिताबी मुकाबला ही नहीं जीता वरन 9000 की इनामी राशि भी प्राप्त की। राजर्षि क्लब को उप विजेता ट्रॉफी के अतिरिक्त 7000 की इनामी राशि प्राप्त हुई। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस इनामी राशि को अपकमिंग सॉकर एकेडमी के खिलाड़ियों के लिए सहर्ष दान कर दिया। संघर्षपूर्ण मुकाबले के पाचवें मिनट में ही अमित के गोल से ओल्ड लायन क्लब ने जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही। राजर्षि क्लब ने गोल उतारने की भरपूर कोशिश की पर ओल्ड लायन क्लब की सुरक्षा पंक्ति ने उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया और यही गोल अंत में निर्णायक साबित हुआ।
खेल के माध्यांतर में मुख्य अतिथि सिएट कॉलेज के चेयरमैन तथा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल समाप्ति के बाद खिलाड़ियों को ट्राफी और इनामी राशि प्रदान की। पूर्व हाकी खिलाड़ी हरदयाल सिंह ने फाइनल मैच में एकमात्र गोल करने वाले अमित कुमार को एक हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की। पूर्व क्रिकेटर लायक अली ने प्रतियोगिता के सर्वोत्तम खिलाड़ी राजन सिंह को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का विवरण मुस्ताक अली ने दीया और स्वागत साकेत सिंह ने किया। नवीन सिंह ने प्रतियोगिता के निर्णायक गणेश, सतीश, धीरज और राकेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, निलेश, साकेत, विनय, शुभेंदु, अनुराग, आफताब, अनिल सिंह, रमाशंकर, शरद, अंबरीश, मोना, अंदलीफ सहित एकेडमी के सारे खिलाड़ी उपस्थित रहे।