शिवजी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से दूर होंगे सभी संकट

सोमवार को महादेव की पूजा अर्चना के पश्चात् कुश के आसन पर विराजमान होकर रुद्राक्ष माला से इन महादेव के चमत्कारी मंत्रों का जप करना विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला होता है-

शिवजी के कुछ नामो से जुड़े मंत्र:-
ॐ अघोराय नम:, ॐ शर्वाय नम:, ॐ विरूपाक्षाय नम:, ॐ विश्वरूपिणे नम:, ॐ त्र्यम्बकाय नम:, ॐ कपर्दिने नम:, ॐ भैरवाय नम:, ॐ शूलपाणये नम:, ॐ ईशानाय नम:, ॐ महेश्वराय नम:

यह है आशुतोष महादेव को खुश करने के बहुत आसान तथा अचूक मंत्र। इन मंत्रों का रोजाना रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। जप पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके करना चाहिए। जप के पहले महादेव को बिल्व पत्र अर्पित करना या उनके ऊपर जलधारा लगाना चाहिए। महादेव का पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय ही अमोघ एवं मोक्षदायी है, लेकिन विषम काल में अगर भक्त पर कोई मुश्किल व्याधि या दिक्कत आन पड़े तब श्रद्धापूर्वक ‘ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ’ के मंत्र का एक लाख जप करना चाहिए। यह बड़ी से बड़ी दिक्कत एवं विघ्न को टाल देता है।

ॐ ऊर्ध्व भू फट् । ॐ नमः शिवाय । ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय । ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा । ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः । ॐ नमो नीलकण्ठाय । ॐ पार्वतीपतये नमः । ॐ पशुपतये नम:

इसके अतिरिक्त काल पर विजय प्राप्त करने वाला महामृत्युञ्जय मंत्र भी सर्वोतम है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button