UP College के एनसीसी कैडेट अमित कुमार राय का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

100 यूपी वाहिनी एनसीसी के अधिकारियों एवं प्राचार्य ने दी बधाई

वाराणसी : सौवीं यूपी वाहिनी एनसीसी से संबंध उदय प्रताप महाविद्यालय की एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के सीनियर अंडर ऑफिसर अमित कुमार राय का चयन गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड के लिए हुआ है। फुलवरिया निवासी सुरेश राय के बेटे अमित राय का सपना भारतीय सेना में अफसर बनकर देश सेवा करने का है। इनके पिता भी भारतीय सेना की आर्टिलरी कोर में सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं।

उदय प्रताप कॉलेज एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट देव नारायण सिंह का कहना है कि एनसीसी वाराणसी ग्रुप “बी” के अंतर्गत आने वाली सौ से अधिक संस्थाओं से गणतंत्र दिवस के लिए मात्र 2 कैडेटों का ही चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश से इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के लिए कुल 57 कैडेटों का चयन हुआ है।

कैडेट अमित राय एवं उनके कंपनी कमांडर को वाराणसी ग्रुप “बी” के एनसीसी कमांडर ग्रुप कैप्टन संजीव दोषी, 100 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल आशीष त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषि राज चरण, पूर्व एनसीसी अधिकारी डा मेजर अरविन्द कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट मयंक सिंह एवं उदय प्रताप कॉलेज के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बधाई दी है।

Back to top button