उमर रियाज के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, जानिए पूरा मामला

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 में इन दिनों उमर रियाज चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका अलग स्टाइल प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। उमर के गेम खेलने का तरीका भी सबको को बहुत पसंद आ रहा है जिसके कारण उनके प्रशंसक हमेशा उन्हें सपोर्ट करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच उमर एक मुश्किल में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ फैजान अंसारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

फैजान अंसारी ने उमर रियाज पर इस सीजन में पहने हुए ब्रांडेड कपड़ों के लिए जानबूझकर एक अलग ब्रांड को टैग करने का इल्जाम लगाया है। पेशे से डॉक्टर उमर रियाज़ बिग बॉस 15 के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। बिग बॉस के घर में प्रतियोगी रहते हुए अपने द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ब्रांडेड कपड़ो के लिए तमाम ब्रांडों का प्रचार करते हैं। उमर रियाज़ इस बिगबॉस सीज़न में अपनी ब्रांडेड कपड़ो का प्रदर्शन करते रहे हैं, मगर जानबूझकर ब्रांड को बदनाम करने के लिए उन्होंने अलग-अलग ब्रांड को क्रेडिट दिया जो कि अवैध है।

मुंबई निवासी फैजान अंसारी ने उमर के खिलाफ गलत ब्रांड को टैग करने तथा वार्डरोब क्रेडिट देने का मुकदमा दर्ज कराया है। फैजान अंसारी बिगबॉस कंटेस्टेंट उमर के ब्रांडेड कपड़ो को बिग बॉस के घर में देने के लिए जिम्मेदार थे। उमर के सारे ब्रांडेड कपड़े फैजान अंसारी सप्लाय करते थे। उमर पर हमला बोलते हुए फैजान अंसारी ने कहा कि, वह एक धोखेबाज एवं धमकाने वाला शख्स है। उन्होंने यह भी कहा कि वह निश्चित तौर पर उमर के वास्तविक चरित्र को लोगों के सामने लाएंगे तथा उन्हें बताएंगे कि वह वास्तव में कौन है। यह निश्चित तौर पर दिखाता है कि मीडिया में उमर के तथाकथित अच्छे व्यक्तित्व के पीछे कुछ नासमझ राज है। इसके साथ ही उन पर अब तक लोगों को मानसिक तौर पर भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करने का इल्जाम लगता रहा है। फैजान अंसारी ने कहा कि उमर रियाज को लोगों के साथ किए गए सभी गलत कामों तथा गलत ब्रांड को अवैध तौर और टैग करने के लिए कोर्ट में जवाब देना होगा। सेलिब्रिटी शर्लिन चोपड़ा के अधिवक्ता मिस्टर सुहैल शरीफ़ ने फैजान अंसारी के मामले को उठाया तथा कोर्ट में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे।

Back to top button