पति से झगड़कर बेटे को सुलाकर फंदे पर झूली विवाहिता, पढ़े पूरी खबर

बिधनू कठारा गांव में बुधवार रात पति से झगड़कर मासूम संग कमरे में सोने गई विवाहिता गुरुवार सुबह साड़ी फाल के फंदे पर शव लटका हुआ मिला। मां का शव फंदे पर लटका देख मासूम चीखता हुआ कमरे से निकला तो घटना की जानकारी हुई। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। 

कठारा निवासी सतेंद्र कुमार की गांव में ही जूता- चप्पल की दुकान है। सतेंद्र ने बताया कि वर्ष 2007 में उनकी शादी भोगनीपुर मउनखत निवासी 31 वर्षीय रानी से हुई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह समय से खाना न बनने पर रानी को डांट दिया था। शाम को दुकान से घर लौटा तो पत्नी बिना कुछ बोले आठ वर्षीय बेटे अनिकेत को लेकर कमरे में सोने चली गई। वह भी 5 वर्षीय बेटी दीपांशी को लेकर बरामदे में सो गए। सुबह बेटे अनिकेत की नींद खुली तो वह जोर से चीखते हुए दरवाजे की कुंडी खोलकर कमरे से बाहर निकल आया। जिसपर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो रानी का शव साड़ी फाल के फंदे पर पंखे के कुंडे से लटक रहा था। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने शव नीचे उतारकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतका के चाचा ने बताया कि ससुरालीजन शादी के बाद से ही लगातार रानी को प्रताड़ित कर रहे थे। हर बार रिश्तेदारों के बीच समझौता हो जाता था। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button