लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य आज से होने जा रहा शुरू, कई ट्रेनें 24 से 29 अक्टूबर तक रहेंगी रद

लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य रविवार (आज) से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ब्लाक के कारण दून से आवाजाही करने वाली कई ट्रेनें 24 से 29 अक्टूबर तक रद कर दी गई हैं। वहीं, कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस 25 से 29, जनशताब्दी एक्सप्रेस व दून-नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर, इंदौर एक्सप्रेस 29 व 30 और सहारनपुर एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर, मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 25 अक्टूबर, गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 26 व 27 अक्टूबर, लिंक एक्सप्रेस 25 से 28, काठगोदाम एक्सप्रेस 26 से 28, उपासना एक्सप्रेस 25 से 28 तक, हावड़ा एक्सप्रेस 26 व 27 और जनता एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक शाट टर्मिनेट रहेंगी।

 

बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल ने जीते मैच

उत्तराखंड प्रो वालीबाल लीग में बागेश्वर पैंथर्स, ऊधमसिंह नगर वारियर्स और नैनीताल हिल लेक ने मैच जीतकर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की है।

पवेलियन मैदान चल रही लीग में शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में बागेश्वर पैंथर्स ने नैनीताल हिल लेक को पांच सेंट में 17-25, 25-22, 23-25, 25-20 व 15-11 से हराया। दूसरे मैच में ऊधमसिंह नगर वारियर्स ने हरिद्वार हीरोज को पांच सेट तक चले मुकाबले में 23-25, 25-14, 20-25, 25-16 व 15-13 से पराजित किया। तीसरे मैच में नैनीताल हिल लेक ने ऋषिकेश लायंस को चार सेट में 25-23, 23-25, 25-16 व 25-22 से शिकस्त दी। इस दौरान हिम्मत सिंह बिष्ट, सचिन सेमवाल, अनिल घिल्डियाल, बृजेश तिवारी, अनवर, गोपाल बिष्ट, सतपाल सिंह, अमित असवाल आदि मौजूद रहे।

सुरभि व मेनका ने जीता करवा क्‍वीन का खिताब

उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) ने करवाचौथ के उपलक्ष्य में करवा प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें सुरभि राजवंशी व मेनका बहल ने करवा क्वीन का खिताब जीता। पदाधिकारियों ने महिलाओं को कोरोनारोधी टीका लगवाने को भी जागरूक किया गया।

शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी, महापौर सुनील उनियाल गामा की पत्नी शोभा उनियाल, समाज सेवी कविता लोहानी, उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा व नीलिमा गर्ग ने दीप जलाकर किया। साधना शर्मा ने कहा कि बदलते समय के साथ करवाचौथ जैसे पर्व का स्वरूप भी पूरी तरह बदल चुका है। उमा संस्था पिछले 20 वर्षों से इस तरह के आयोजन कर रही है।

इस बार के कार्यक्रम की थीम वैक्सीन लगाएं, देश व जान बचाएं थी। जिसमें नम्रता वर्मा, संगीता लखेड़ा, मधु तोमर, वंदना भट्ट ने सामूहिक नृत्य व कल्पना जोशी ने एकल नृत्य के जरिये आमजन को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में दो वर्गों में करवा क्वीन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 50 वर्ष तक के आयु वर्ग में सुरभि राजवंशी ने बाजी मारी। वहीं, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मेनका बहल विजेता रहीं। निर्णायक मंडल में सोनिया श्रीवास्तव व रीना आनंद शामिल रहीं।

Back to top button