त्राल में लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चा मकान ढहने से खानाबदोश परिवार के 3 सदस्यों की मौत, एक घायल

कि नूरपोरा त्राल सचिवालय के पास स्थित यह कच्चा मकान इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल गफूर का बताया जा रहा है। तेज बारिश की वजह से खानाबदोश परिवार मकान के भीतर ही मौजूद था। लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान की छत ढह गई और परिवार के चार सदस्य मलवे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू करते हुए पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मलवे को हटाने का काम शुरू कर दिया।

सभी चार लोगों को गंभीर हालत में मलबे से बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले की डॉक्टर उनका इलाज शुरू करते परिवार के तीन सदस्यों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने खानाबदोश्त परिवार के आठ सदस्यों को सुरक्षित जगह पर भेजने की हिदायत दी। तहसीलदार के कहने पर अन्य सदस्यों को गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नूरपोरा त्राल भेज दिया गया। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने कच्चे मकानों मेंं रहने वाले अन्य खानाबदोश परिवारों को आगाह किया है कि वे बारिश व बर्फबारी की संभावना काे देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

वहीं मरने वालों की पहचान इरशाद बरकद पुत्र अब्दुल गनी, महनाज अख्तर पुत्री अब्दुल क्यूम और वाहाब जान पत्नी अब्दुल गफूर के रूप में हुई है। ये सभी जिला रियासी के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button