उच्च न्यायपालिका में व्यापक फेरबदल करते हुए सरकार ने 11 हाई कोर्ट के 15 जजों का किया तबादला…

उच्च न्यायपालिका में व्यापक फेरबदल करते हुए सरकार ने 11 हाई कोर्ट के 15 जजों का तबादला किया है। विधि मंत्रालय ने ट्विटर पर स्थानांतरण और पोस्टिंग की सूची जारी की है। एक पखवाड़े पहले सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इन तबादलों की सिफारिश की थी। इससे पहले कुछ साल पहले बड़ा फेरबदल किया गया था, जिसमें 23 जजों का तबादला हुआ था।

न्याय विभाग की तरफ से ट्वीट की गई सूची के मुताबिक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस जसवंत सिंह को ओडिशा हाई कोर्ट भेजा गया है। वहीं, राजस्थान हाई कोर्ट की जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्र को उत्तराखंड हाई कोर्ट भेजा गया है। जबकि, जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव का छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से राजस्थान हाई कोर्ट स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह जस्टिस अशनुद्दीन अमनुल्ला को पटना हाई कोर्ट से आंध्र प्रदेश, जस्टिस उज्ज्वल भुयान को बांबे हाई कोर्ट से तेलंगाना हाई कोर्ट भेजा गया है।

गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस परेश आर. उपाध्याय का तबादला मद्रास हाई कोर्ट और तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस एमएसएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट किया गया है। इसी तरह जस्टिस अरिंदम सिन्हा को कलकत्ता हाई कोर्ट से ओडिशा हाई कोर्ट, जस्टिस एएम बदर को केरल हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट भेजा गया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चार जजों जस्टिस यशवंत वर्मा, जस्टिस विवेक अग्रवाल, जस्टिस चंद्रधारी सिंह और जस्टिस रवि नाथ तिलहरी का क्रमश: दिल्ली हाई कोर्ट, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट तबादला किया गया है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट भेजा गया है। इन तबादलों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Back to top button