जेल से भागने के लिए कैदी ने अपनाया ये अनोखा तरीका, वीडियो देख सभी हो गए हैरान…

अक्‍सर आपने फिल्‍मों में देखा होगा कि गैंगस्‍टर उल-जुलूल तरकीबें लगाकर जेल तोड़कर भाग जाते हैं। लेकिन असल लाइफ में ऐसी कई तरकीबें उल्‍टी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला ब्राजील की रियो से सामने आया है। जहां एक गैंगस्टर ने जेल से भागने के लिए अपनी बेटी का ही रूप धर लिया, लेकिन भागने में नाकाम रहा और पकड़ा गया। 41 साल का क्लोविनो दा सिल्वा फिलहाल रियो की जेल में बंद है।

दरअसल, सिल्वा की 19 वर्षीय बेटी उससे जेल में मिलने आई थी। जिसके बाद आरोपी ने हुबहू उसकी तरह मास्क और विग, पिंक टीशर्ट, चस्मा और टाईट जीन्स और सैंडल पहनकर उसका रूप धर लिया और उसे वहीँ छोड़कर भाग निकला। बड़ी बात ये है कि अपराधी भागने में सफल हो गया था, लेकिन जेल अधिकारियों ने उसकी चाल और घबराहट से उसे पकड़ लिया। अपराधी ने रूप तो बेटी का बना लिया था लेकिन अपनी  चाल नहीं बदल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button