होंडा अमेज ने मारुति सुजुकी की पॉप्युलर सेडान को पछाड़ा, अगस्त के महीने में…

लंबे समय से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर की बादशाहत कायम है। हालांकि अगस्त 2021 में होंडा अमेज ने मारुति सुजुकी की पॉप्युलर सेडान को पछाड़ दिया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में होंडा अमेज के फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री की है। नई अमेज की कीमत 6.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 

बिक्री में 79% की बढ़ोतरी
अगस्त 2021 में Amaze की 6,591 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल अगस्त के मुकाबले 79 फीसदी ज्यादा है। अगस्त 2020 में होंडा अमेज की 3,684 यूनिट्स खरीदी गई थीं। मारुति सुजुकी डिजायर की बात करें तो अगस्त 2021 में इस सेडान की 5,714 यूनिट्स खरीदी गई हैं। इसकी बिक्री में 58 फीसदी की गिरावट हुई है। पिछले साल अगस्त में इसकी 13,629 यूनिट्स बिकी थीं। 

इंजन और ट्रांसमिशन
नई Honda Amaze पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल मॉडल 18 किलोमीटर और डीजल मॉडल 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।

ऐसे हैं फीचर्स
फेसलिफ़्टेड सेडान में ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप और टेल लैंप के साथ 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT) जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। इसका मुकाबला, Hyundai Aura, Tata Tigor, Maruti Suzuki Dzire जैसी गाड़ियों के साथ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button