उत्तराखंड में जारी है वर्षा का दौर, कई जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

उत्तराखंड में वर्षा का दौर जारी है। सोमवार देर रात राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्षा हुई। वर्षा के पश्चात् लोगों को उमस से राहत प्राप्त हुई। मसूरी में भी वर्षा के पश्चात् कोहरा छाया हुआ है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बौछारों के साथ सर्वाधिक वर्षा की संभावना हैं। इन जिलों में भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

वही मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। जहां तक राजधानी दून का प्रश्न है तो राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। ऋषिकेश में देर रात तेज वर्षा के पश्चात् प्रातः लगभग चार बजे रानीपोखरी में बनाया जा रहा वैकल्पिक मार्ग का कुछ भाग बह गया। हाल ही में यह मार्ग जाखन नदी पर बने मोटर पुल के ढह जाने के पश्चात् सुगम आवागमन के लिए जौलीग्रांट हवाईअड्डे की तरफ बनाया गया था। 

चमोली जिले में सोमवार देर रात से आरम्भ हुई तेज वर्षा प्रातः लगभग आठ बजे थमी। वर्षा की वजह से बदरीनाथ हाईवे कई स्थान पर अवरुद्ध हो गया। हाईवे पागल नाला, चमधार, सिरोहबगड़, नरकोटा तथा शिवानंदी में मलबा आने से बंद है। वहीं, यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में घने बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री हाईवे के पैदल मार्ग पर आवाजाही जोखिम भरी हो रही है। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे भी प्रातः हिंडोलाखाल के समीप आधा घंटा बंद रहा। इसके साथ ही राज्य में लगभग 126 सड़कें बंद हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button