‘सेक्स’ को लेकर करीना कपूर ने कही ये बड़ी बात, कहा- एक पति और पत्नी के बीच में…

करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किताब लिखी है, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं. अब करीना ने एक नए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी सेक्स ड्राइव को खो देने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि सेक्स एक पति और पत्नी के बीच में जरूरी विषय होता है.

करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपको इस बारे में बात करने के लिए हिम्मत ही जरूरत है. सेक्स एक पति और पत्नी के बीच जरूरी विषय है और इससे महिला कैसा महसूस करती है, इस बात पर असर पड़ता है.’

अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, ‘यह मुमकिन है कि एक महिला को सेक्स करने की इच्छा ना हो, या ऐसा महसूस हो कि प्रेग्नेंसी के समय में वह खुद को पसंद ही नहीं करती है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यही वह चीजें हैं जिनसे महिलाएं चाइल्ड बर्थ के दौरान गुजरती हैं. लोगों को मेनस्ट्रीम एक्टर्स को इन चीजों के बारे में बात करते देखने की आदत नहीं है. लेकिन फिर उन्हें मेनस्ट्रीम एक्टर्स को प्रेग्नेंट देखने की आदत भी नहीं है.’

करीना लिखती हैं कि जब वह तैमूर के साथ प्रेग्नेंट थीं तब वह यंग थीं और उनमें ज्यादा एनर्जी थी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे ज्यादा फिट महसूस होता था. मैं बाहर खूब घूमी और मुझमें एनर्जी थी. लेकिन मुझे जहांगीर के समय में खास सेक्सी महसूस नहीं हुआ.’

इसके अलावा अपनी किताब में करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान स्पॉटिंग यानी पहले ट्रिमस्टर में खून निकलने और ब्रेस्टफीडिंग में आने वाली तकलीफों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया, ‘तैमूर के जन्म के दो हफ्ते बाद तक मैं खाली थी. मेरी मां और नर्स मेरे ब्रेस्ट को प्रेस करती थीं और सोचती थीं कि ऐसा क्यों हो रहा है.’

हालांकि करीना ने चेतावनी दी थी कि यह कोई ऑटोबायोग्राफी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी दो प्रेग्नेंसी में जो कुछ एक्सपीरियंस किया यह उसका अकाउंट है और डॉक्टरों से मिली जानकारी है. इसे Federation of Obstetric and Gynaecological Societies of India (FOGSI) ने एंडोर्स किया है, जो हमारे लिए बहुत मायने रखता है. मैं उम्मीद करती हूं कि यह दूसरी मांओं की मदद भी करेगी.’

बता दें कि एचटी ब्रंच के साथ बातचीत में करीना कपूर खान ने कहा कि वह अपने बेटों को अच्छी परवरिश देना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह बेटों को मूवी स्टार नहीं बनाना चाहतीं. वह चाहती हैं कि उनके बेटे अपने मन से कुछ भी करें और करीना उन्हें सपोर्ट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button