वैक्सीन लगवा चुके 40,000 लोगों को हुआ कोरोना, सामने आए कोरोना के हैरान कर देने वाले आकड़े…

कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा खबर यह है कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 41,195 नए केस दर्ज हुए हैं। यह एक दिन पहले आए करीब 38000 मामलों से कुछ अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 3,87,987 एक्टिव के हैं और रिकवरी दर 97.45% पर है। वहीं महाराष्ट्र और केरल चिंता का विषय बने हुए हैं। महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं तो केवल में 40,000 ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो वैक्सीन का डोज ले चुके हैं। केरल के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं और यही कारण है कि केंद्र सरकार ने वहां अपनी टीम भेजी है।

केरल में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा बताया जा रहा है। ICMR के मुताबिक, भारत में कुल 1 लाख ऐसे (टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण) संक्रमण के मामले सामने आए हैं और अकेले केरल में 40,000 संक्रमण हुए हैं।

Kerala Corona Updates: केरल में कोरोना के 23,500 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां कुल मरीजों की आंकड़ा 36,10,193 तक पहुंच गया है। 116 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संक्या बढ़कर 18,120 हो गई है। मंगलवार से अब तक 19,411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 34,15,595 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1,75,957 है।

भोपाल में कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति: मध्य प्रदेश में कोरोना के केस कम हुए हैं। इसे देखते हुए भोपालजिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक आधिकारिक पत्र में कहा कि कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब भोपाल में 50% क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर फिर से खुल सकते हैं। प्रदेश में पहले ही 9 और 11वीं के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button