अफगानिस्तान में इन दिनों जारी है तालिबानी हिंसा, तालिबान ने गुरुद्वारे से हटाया था धार्मिक ध्‍वज

अफगानिस्तान के पकशिया प्रांत स्थित चमकानी एरिया स्थित गुरुद्वारा तहला साहिब (Gurudwara Tahla Sahib) में निशान साहिब को स्थापित कर दिया गया है। इनका ध्वज एक बार फिर लहरा रहा है जिसे पहले तालिबान (Taliban) ने हटा दिया था। बता दें कि तालिबान ने देश के शबरघन (Sheberghan) पर कब्जा कर लिया है।

ऐतिहासिक गुरुद्वारा तहला साहिब से निशान साहिब को हटा दिया गया था। बता दें कि यहां सिखों के धार्मिक गुरु श्री गुरु नानक देव जी आए थे। सिखों के लिए यह एक पवित्र धार्मिक और ऐतिहासिक महत्‍व का स्‍थल है।तालिबानियों की इस हरकत पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

शुक्रवार को तालिबानी आतंकियों ने पकशिया प्रांत के गुरुद्वारे से निशान साहिब को हटा दिया था। इसके बाद भारत सरकार की ओर से ऐतराज जताया गया था। गुरुद्वारे के केयर टेकर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ तालिबानी वहां गए और निशान साहिब को फिर से स्थापित करने की बात कही। केयर टेकर ने बताया कि आगे दोबारा ऐसी परेशानी न हो इसलिए वो अपना फोन नंबर भी देकर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button