संसद को मछली बाजार मत बनाएं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बार फिर…

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के  चाट-पापड़ी वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक बार फिर से हमला बोला है। नकवी ने कहा कि अगर उन्हें चाट-पापड़ी से एलर्जी है, तो वे फिश करी खा सकते हैं. लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाएं। दुर्भाग्य से जिस तरह से संसद की गरिमा को धूमिल करने की साजिश के साथ काम किया जा रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया।

नकवी ने कहा कि जिस प्रकार से हिंसा, अराजकता पश्चिम बंगाल में हो रही है उसी का ट्रेलर संसद में दिखाई देता है। इनके लोग वहीं से ट्रेनिंग लेकर आते हैं और यहां पर इस तरह की चीजें करते हैं।  दरअसल ओ’ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि औसतन 7 मिनट में कम समय में एक विधेयक पारित कराया जा रहा है क्या हम पापड़ी चाट बना रहे हैं? डेरेक ओ’ब्रायन ने इसके साथ ही एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें बताया गया कि किस बिल पर कितने समय के लिए चर्चा की गई। इनमें से सबसे कम समय में कोकोनट डेवलेपमेंट बोर्ड बिल पास किया गया। इस बिल पर सर्फ एक मिनट की चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने भी भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान डेरेक ओ’ब्रायन पर हमला बोलते हुए कहा था कि पापड़ी चाट बनाने वाला बयान अपमानजनक था। सदन में पर्चे फाड़कर फेंकना और उसके लिए माफी तक न मांगना, अहंकार था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button