सुपुर्द-ए-खाक हुए ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह निधन हो गया. 98 वर्षीय दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. दिलीप (Dilip Kumar) के निधन के साथ ही बॉलीवुड के एक पूरे युग का अंत हो गया है. दिलीप (Dilip Kumar) के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे कई दिग्गज सितारे दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

गाजे-बाजे के साथ हुई विदाई
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिलीप साहब (Dilip Kumar)  को अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी गई. उनकी अंतिम यात्रा पूरे गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. उनके जनाजे के आगे एक बैंड चला जिसने देशभक्ति के गीतों की धुन बजाई. दिलीप साहब (Dilip Kumar) के कई फैंस राजस्थान से उनके घर के बाहर पहुंचे और उन्होंने उनकी फिल्म का गाना ‘दिल दिया है जां भी देंगे’ गाया.

https://www.instagram.com/p/CRBc3KfF0jX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f350127c-8675-4c39-8695-d74eb10b00c7

https://www.instagram.com/p/CRBc4f7pjQS/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1ff2ba7b-878b-4f1a-9626-7527a09fa92f

https://www.instagram.com/p/CRBjC6ULVal/?utm_source=ig_embed&ig_rid=77077878-36a4-4147-80a5-f44ce20d04cb

Back to top button