पति की एक्स गर्लफ्रेंड के इंटरव्यू से तिलमिलाईं उठी मीरा राजपूत, हुआ ये बुरा हाल

इन दिनों शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत गुस्से में हैं और इसकी वजह है उनके पति की एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान। दरअसल हाल ही में करीना कपूर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा जिन्होंने करीना की डिलिवरी के तुरंत बाद काम पर जाने पर सवाल खड़े किए थे और इसमें कहीं ना कहीं मीरा राजपूत पर भी निशाना है।

प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के बाद जज किए जाने को लेकर करीना ने कहा, ‘मैं किस तरह की मां हूं ये एक ऐसी चीज है जो वक्त के साथ ही सामने आएगी। मै छत पर खड़े होकर नहीं चिल्लाऊंगी कि मुझे मां बनकर कैसा लग रहा है या मैं तैमूर से कितना प्यार करती हूं। हमेशा ही आप पर इस बात का प्रेशर रहता है कि आपको जज किया जाएगा। प्रेग्नेंस की दौरान और डिलिवरी के बाद एक मां और बच्चे के साथ उसकी जर्नी में काफी फर्क आता है। आप उसको कंपेयर नहीं कर सकते।’

‘ना तो कोई मुझे करीब से जानता है और ना ही कोई ये जानता है कि मैं कैसा महसूस करती हूं। तो फिर आप मेरे लिए कैसे बता सकते हैं कि मैं डिप्रेशन में हूं या नहीं और या फिर मैं डिलिवरी के 45 दिन बाद ही घर से निकलूं ?’

कहा जा रहा है कि करीना की ये बातें मीरा राजपूत को सूंई की तरह चुभी हैं क्योंकि वो मीरा ही थीं जिन्होंने कुछ वक्त पहले मदरहुड पर अपने विचार रखते हुए कहा था, ‘मुझे घर पर रहना पसंद है और अपनी बेटी के साथ टाइम बिताना भी। वो कोई पप्पी या जानवर का बच्चा नहीं है जिसके साथ मैं सिर्फ 1 घंटा बिताऊं और काम पर निकल जाऊं।’

मीरा की ये बात भी करीना को काफी चुभी थी लेकिन उन्होंने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अभी भी करीना लोगों की बातों पर खास ध्यान नहीं देतीं और अक्सर कहती हैं कि उन्हें हर रूप में स्वीकारा जाए। लेकिन ना जाने क्यों करीना की इन बातों से मीरा राजपूत गुस्से से तिलमिला उठीं। आखिर शुरुआत तो उन्होंने ही की थी। उन्होंने ही करीना पर तंज कसा था।

बेशक मीरा राजपूत ने करीना का नाम नहीं लिया था लेकिन लोग समझ गए थे कि मीरा का इशारा करीना पर ही है क्योंकि उस वक्त सिर्फ करीना ही थीं जो तैमूर के जन्म के एक दिन बाद ही पब्लिक आउटिंग्स करने लगीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button