अभी अभी: बोले सुनील ग्रोवर, सिर्फ पैसों के लिए नही करूँगा कोई काम

टीवी जगत के गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ पर वापसी करने वाले हैं। चैनल के द्वारा इस बात के लिए सुनील को दोगुनी फीस का ऑफर दिए जाने की बात भी की जा रही है। खबरी के मुताबिक इस बार शो के 8,11 और 12 अप्रैल के शेड्यूल में सुनील भी शूटिंग के लिए मौजूद रहेंगे।

अब इस मामले पर सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर अपना पक्ष फैन्स के बीच रखने की कोशिश की है। सुनील ने लिखा, ‘मेरा इरादा केवल अभिनय करना और सम्मान के साथ सभी का मनोरंजन करना रहा है। मेरे लिए कभी भी पैसा वो कारण नहीं रहा जिसके लिए मैं कोई काम करूं या फिर ना करूं।’

बीते कुछ दिनों से टीवी जगत में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद छाया हुआ है। ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी भी तेजी से गिर रही है। शो में सुनील की गैरमौजूदगी फैन्स को नागवार गुजरी है। हालांकि कहा जा रहा है कि सुनील का चैनल के साथ 23 अप्रैल तक का कांट्रेक्ट है। ऐसे में अगर उन्होंने शो को छोड़ा तो बदले में बड़ी राशि चुकाना होगी।

दूसरी तरफ चैनल की ओर से सुनील को दोगुनी फीस का ऑफर देने की बातें हो रही है। कहा जा रहा है कि शो पर वापसी का एक कारण यह भी माना जा रहा है। शायद इसलिए सुनील ने अपना पक्ष इस पूरे मामले पर रख दिया है।

गत 16 मार्च को कपिल शर्मा अपने साथियों के साथ मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। नशे में उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। सुनील के साथ हाथापाई भी की। हालांकि कपिल ने गलती का अहसास होने पर सुनील से सोशल मीडिया पर माफी मांगी। मगर बात नहीं बन पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button