सस्ते में मिल रहा हैं OnePlus का यह दमदार स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

OnePlus Nord CE 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है। इसी बीच कंपनी ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन OnePlus 8T की कीमत को 4 हजार रुपये कम कर दिया है। प्राइस कट के बाद इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये से घटकर 38,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 41,999 रुपये हो गई है, जो प्राइस कट के पहले 45,999 रुपये हुआ करती थी। नई कीमतों के साथ वनप्लस 8T ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं 

ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट वाले इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 

फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 12जीबी तक की LPDDRX रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में अड्रीनो 650 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 865 SoC चिपसेट दिया गया है। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो वनप्लस 8T ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G  के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, GLONASS, NFC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। 

Back to top button