एक बार जरुर पढ़ ले घड़ी को बाएं हाथ में बांधने के पीछे का ये बड़ा रहस्य…

आप भी घड़ी पहनते होगे या फिर आप ने किसी के हाथ में घड़ी पहनी जरूर देखी जो कि ज्यादातर बाएं हाथ में होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि बाएं हाथ में ही क्यों घड़ी पहनी जाती हैं? इसका जवाब बहुत ही रोचक हैं और आपको इसका जवाब जानने की बहुत दिलचस्पी भी हैं । तो आइये हम आपको बताते हैं कि इस महत्वपूर्ण बात का कारण क्या हैं।

बाएं हाथ में घड़ी पहनने से भी पहले आपको उस दौर में चलना होगा जब घड़ियां हाथ में नहीं पॉकेट में हुआ करती थीं। आपने भी पुराने जमाने की चेन वाली घड़ियां देखी होंगी जिन्हें जेब में रखा जाता था।

माना जाता है कि कुछ लोग इस चेन वाली घड़ी को हाथ में पहनने लगे और तब से इन हाथ में घड़ी बांधने का चलन शुरू हो गया। बाएं हाथ में घड़ी बांधने की मुख्य वजह अधिकतर लोगों का दाएं हाथ से अधिकतर काम करने वाला होना है।ज्यादातर आपका दायां हाथ काम में चलता रहता है, बाएं हाथ में इसी दौरान समय देखना बेहद आसान होता है। बाएं हाथ में घड़ी बांधना इतना कॉमन है कि अब घड़ियां भी इसी हिसाब से बनाई जाने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button